District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

विद्यालयों के बच्चों संग वृक्षारोपण से हरित भविष्य की नींव

किशनगंज,13सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार सरकार के हरित लक्ष्य को साकार करने की दिशा में किशनगंज वन प्रक्षेत्र द्वारा एक प्रेरणादायक पहल की जा रही है। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता देखी जा रही है।इस अभियान का नेतृत्व किशनगंज वन क्षेत्र पदाधिकारी अंशुमन कुमार द्वारा किया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जीवन के प्रति एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता है। इसी भावना के तहत बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया जा रहा है तथा वृक्षों की रक्षा करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।विद्यालय परिसरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सामूहिक पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत निःशुल्क पौधों का वितरण, पर्यावरण विषयक जागरूकता गोष्ठियाँ तथा बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।इस अवसर पर यह संदेश प्रसारित किया गया कि— “हर बच्चा एक पेड़ लगाए, उसे सहेजे और भावी पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव रखे।”वन विभाग का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम तो है ही, साथ ही यह नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने की दिशा में एक सतत एवं प्रेरणादायी पहल के रूप में भी सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!