District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने की किशनगंज में ERO-AERO-BLO की समीक्षा बैठक

मतदाता सूची पुनरीक्षण, CAPF आवासन व्यवस्था और महिला रोजगार योजना पर दिया विशेष जोर

किशनगंज,12सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त-सह-रोल ऑब्जर्वर ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी, किशनगंज के कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ERO, AERO, BLO सुपरवाइजरों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान मतदाता सूची में प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही चिन्हित मतदान केन्द्रों के BLO द्वारा प्रस्तुत कागजात एवं अभिलेखों की जांच की गई। आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत Assured Minimum Facilities (AMF) सुनिश्चित की जाए, इसके लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

CAPF के लिए चिन्हित आवास स्थलों पर निर्वाचन आयोग (ECI) की गाइडलाइन के अनुरूप सभी सुविधाएँ जल्द उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर (मंगलवार) को निर्धारित है।

बैठक के अंत में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की भी समीक्षा की गई। इस दौरान जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) ने बताया कि जिले में लगभग दो लाख जीविका दीदियाँ कार्यरत हैं, जिनमें से 1,60,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अभी तक ऐप पर लगभग 30,000 आवेदनों की प्रविष्टि की जा चुकी है। इस पर आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि शेष आवेदनों को शीघ्र ऐप पर अपलोड किया जाए।बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!