किशनगंज में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का डीबीटी से भुगतान, 1.64 लाख लाभुकों को मिला लाभ
कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा: जिलाधिकारी विशाल राज

किशनगंज,10सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज द्वारा बुधवार को सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े लाभुकों के सम्मान और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली के माध्यम से पेंशन राशि वितरण हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 520 लाभुकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल को सराहा।कार्यक्रम में कुल ₹18.19 करोड़ (18,19,37,900 रुपये) की पेंशन राशि सीधे 1,64,068 लाभुकों के बैंक खातों में स्थानांतरित की गई। पेंशन योजनाओं की संख्या में वृद्धि और डीबीटी प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी वितरण इस बात का प्रमाण हैं कि प्रशासन हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है।
जिलाधिकारी विशाल राज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह आयोजन समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हमारा संकल्प है कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित न रहे। इसके लिए प्रचार-प्रसार, कैंपों का आयोजन और डिजिटल आवेदन सुविधा के माध्यम से कार्य हो रहा है।”
उन्होंने बताया कि गत माह पेंशनधारियों की संख्या 1,62,649 थी, जो इस माह बढ़कर 1,64,068 हो गई है, जो दर्शाता है कि पात्र लाभुकों को चिन्हित कर योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का आश्वासन भी दिया।
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा आलोक कुमार भारती ने कहा कि “सामाजिक सुरक्षा योजनाएं केवल वित्तीय सहयोग नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और गरिमापूर्ण जीवन का माध्यम हैं।” उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर कैंप, डिजिटल प्लेटफॉर्म और जागरूकता अभियानों के माध्यम से अधिकाधिक पात्रों को जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे, जिनमें CPO विकास कुमार, पंकज सिन्हा, उमाकांत मंडल, प्रियव्रत (डेटा एंट्री ऑपरेटर), अजय कुमार (TSE), सुमित कुमार (कार्यपालक सहायक), बाल संरक्षण कार्यालय एवं बुनियाद केंद्र के अन्य कर्मी शामिल थे।राज्य सरकार द्वारा पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 किया जाना लाभुकों के लिए सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार, योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के चेहरे पर संतोष और खुशी की झलक स्पष्ट देखी गई, जो सरकार की नीतियों की सफलता का परिचायक है।