राजकीय पॉलिटेक्निक, डेहरी ऑन सोन के पूर्व छात्रों ने सरकारी सेवाओं में सफलता प्राप्त की
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक, डेहरी ऑन सोन, रोहतास के पूर्व छात्रों ने सरकारी एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में सफलता प्राप्त कर संस्थान का मान और गौरव बढ़ाया है।
आपको बता दें कि सूरज कुमार Electrical (2019-21) एवं नितेश कुमार Electrical (2019-22) का Power Grid Corporation of India Limited में 11.9 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर चयन हुआ है वहीं प्रगति कुमार Electrical (2019-22) के छात्र का चयन Indian Coast Guard में 8 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है।
वहीं अन्य छात्रों में ममता कुमारी Electrical (2018-21) का चयन BSPHCL में लगभग 4.9 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है एवं पूजा कुमारी Civil (2018–21) का चयन 4.9 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है।
इन छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर की सरकारी सेवा में स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है ।
प्राचार्य, व्याख्याता गण एवं स्टाफ सदस्यों ने भी इन छात्रों को इनकी सफलता एवं सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।