प्रमुख खबरें

*परामर्श, प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के अवसर” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत पटना स्थित विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र और कॉलेज ऑफ कॉमर्स के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की तरफ से एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सभागार में ‘परामर्श, प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के अवसर’ विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का उदेश्य छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर, कॉरियर मार्गदर्शन तथा विभागीय योजनाओं से अवगत कराना था।

इस मौके पर नियोजन पदाधिकारी अंजलि कुमारी ने नेशनल कॉरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं, नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र के स्तर से दी जाने वाली सेवाओं तथा श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही छात्र-छात्राओं का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराया गया, ताकि वे आगामी रोजगार, प्रशिक्षण एवं कॉरियर संबंधित अवसरों से जुड़ सकें। इस दौरान छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

पटना में मौजूद अवर प्रादेशिक नियोजनालय की नियोजन पदाधिकारी गार्गी, कॉमर्स कॉलेज की प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो. रश्मि अखौरी, विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. रजनीश, प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी निर्मला, कॉलेज के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कॉरियर विकास के लिए ऐसी गतिविधियों के महत्व पर बल दिया।
यह आयोजन विभाग की तरफ से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनके कौशल विकास को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!