ताजा खबर

चुनाव में हमारे *युवा मतदाताओं, महिला निर्वाचकों सहित सभी की सक्रिय भागीदारी* अत्यन्त महत्वपूर्णः जिलाधिकारी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़* ; चुनाव में *उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम* देगाः जिलाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 तथा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निदेश दिया कि त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए नियमानुसार कार्य करें। यह सुनिश्चित करें कि अर्हता प्राप्त कोई भी नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रहे। साथ ही एक भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो।

जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को विभिन्न इंडिकेटर्स पर बूथवार विश्लेषण करने का निदेश दिया। 18-19 साल के नए मतदाताओं की संख्या, जेंडर रेशियो, पीडब्ल्यूडी मार्किंग, 85 प्लस निर्वाचकों की संख्या सहित अन्य सभी बिन्दुओं पर समीक्षा करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को निदेश दिया कि मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक महिलाओं का पंजीकरण कराएँ। प्रत्येक बूथ पर कम-से-कम 15 महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में विधिवत जोड़ें ताकि पटना जिला का मतदाता सूची में जेंडर रेशियो बेहतर हो। उन्होंने महिला महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों सहित अन्य सभी महाविद्यालयों एवं उच्च शैक्षणिक संस्थानों में कैम्प लगाने का निदेश दिया ताकि अधिक-से-अधिक महिलाओं का पंजीकरण कराया जा सके। साथ ही 18-19 साल के नए छात्रों एवं छात्राओं का नाम निर्वाचक सूची में शामिल किया जा सके। जीविका दीदियों के माध्यम से भी घर-घर अभियान चलाने का निदेश दिया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में सरकारी प्राइमरी, मिडिल एवं हाई स्कूलों की संख्या 3,420 है। जिला शिक्षा कार्यालय में पंजीकृत निजी विद्यालयों की संख्या 1,248 है। पंजीकृत कोचिंग संस्थानों की संख्या 520 है। महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालयों एवं अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों की संख्या 71 है। सभी काॅलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब है। प्रत्येक महाविद्यालय में 2-2 कैंपस एम्बेसडर है। सभी शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों, अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ज़िलाधिकारी ने कहा कि पटना जिलान्तर्गत 23 प्रखंडों के 309 ग्राम पंचायतों में जीविका के 43,264 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 5,09,894 जीविका दीदी ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इनकी पहुंच घर-घर तक है। *सुशिक्षित एवं प्रगतिशील जीविका कैडर* के माध्यम से लोगों ख़ासकर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही जीविका के अन्य सामुदायिक संगठनों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रैली का आयोजन कर महिलाओं, नव युवकों एवं अन्य मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में हमारे *फर्स्ट टाइम वोटर्स, युवा मतदाताओं, महिला निर्वाचकों सहित सभी नागरिकों की सक्रिय सहभागिता* अत्यन्त महत्वपूर्ण है। पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ मतदाताओं की जरूरतों के प्रति प्रशासन जागरूक एवं सतर्क है और उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को 18-19 साल के नए मतदाताओं, जेंडर रेशियो, पीडब्ल्यूडी मार्किंग, वरिष्ठ मतदाताओं इत्यादि मानकों पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को ‘कोई मतदाता छूटे नहीं, कोई भी अपात्र निर्वाचक मतदाता सूची से जुड़े नहीं’ के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा गृहवार गणना अवधि के दौरान प्राप्त प्रगणन प्रपत्रों पर निर्णय एवं दावों तथा आपत्तियों का साथ-साथ निष्पादन 25 सितम्बर, 2025 तक किया जाएगा। अंतिम रूप से प्रकाशित होने वाले निर्वाचक सूची की गुणवता की जाँच तथा अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति 27.09.2025 तक प्राप्त की जाएगी। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30 सितम्बर, 2025 को किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि *निर्वाचन लोकतांत्रिक ढांचा का रीढ़ एवं भारतीय गणतंत्र का आधार* है। जिला प्रशासन *निर्वाचन कार्य को उत्सवी माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध* है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैम्प, साइनेज, शेड, फर्नीचर इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि 18-19 साल के नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मानकों के अनुरूप पूरी तैयारी करें। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कार्रवाई करें। उप विकास आयुक्त, पटना को इसका अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों में आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता जागरूकता गतिविधियों का संचालन करने का निदेश दिया।

==========================
जिलाधिकारी ने सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा स्वीप कोषांग में शामिल लगभग 20 विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों को आसन्न बिहार विधान सभा निर्वाचन, 2025 के आलोक में *मिशन 60 अभियान* को सफल बनाने का निदेश दिया है। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले चयनित 60 मतदान केन्द्रों पर विशेष प्रयासों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को 66 प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं *पूरे पटना जिला के मतदान प्रतिशत को भी राष्ट्रीय औसत लगभग 66 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य* रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा है कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए *गाँव-गाँव में अभियान चलाएँ तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित* करें। उन्होंने कहा कि *शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता* अच्छी स्थिति नहीं है। इसमें परिवर्तन लाने के लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत नियमित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन करें। जिन मतदान केन्द्रों पर पूर्व के चुनावों में कम वोटर टर्नआउट हुआ है वहाँ सघन जागरूकता अभियान चलाएँ। *मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा मतदान करने के लिए प्रेरित* करें। डीएम ने कहा कि *संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार हम सभी के लिए बहुमूल्य है। जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम* देगा।
==========================

जिलाधिकारी ने कहा कि *पुनरीक्षण कार्य के अनुश्रवण एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु तथा निर्वाचकों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/टॉल-फ्री हेल्पलाईन-1950 कार्यरत* है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। त्रुटिरहित मतदाता सूची पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है। *सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे आनेवाले विधानसभा चुनाव में वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे एक नया आयाम* मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!