मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: किशनगंज में आवेदन प्रक्रिया जारी, अब तक 60 हजार से अधिक आवेदन जमा
ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएं उठा सकती हैं योजना का लाभ, जीविका समूहों के माध्यम से हो रहा क्रियान्वयन

किशनगंज,09सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत किशनगंज जिले में भी आवेदन प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है। जीविका ग्राम संगठन और क्षेत्रीय स्तरीय संगठन (ALF) के माध्यम से महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक जिले में 60,345 से अधिक आवेदन जमा किए जा चुके हैं।
इस योजना के तहत पात्र महिला लाभार्थियों को प्रारंभ में 10,000 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी। रोजगार प्रारंभ करने के बाद, जरूरत पड़ने पर महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अलग-अलग प्रक्रिया:
जीविका डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि:
- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ग्राम संगठन (VO) के माध्यम से आवेदन कर रही हैं।
- जो महिलाएं अभी तक स्वयं सहायता समूह (SHG) से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पहले समूह से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे योजना का लाभ उठा सकें।
- शहरी क्षेत्र की महिलाएं जो पहले से ALF या SHG से जुड़ी हैं, वे सीधे आवेदन कर सकती हैं।
- वहीं, जो शहरी महिलाएं समूह से नहीं जुड़ी हैं, वे जीविका वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
जागरूकता अभियान:
योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिले में जागरूकता वाहन भी चलाए जा रहे हैं। इन वाहनों में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से योजना की जानकारी दी जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इससे लाभान्वित हो सकें।
योजना का उद्देश्य:
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और स्थायी स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा देना है। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा जीविका के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है।