कोचाधामन के युवक पर युवती के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप, महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन थाना क्षेत्र के एक युवक पर गंभीर आरोप लगा है कि उसने एक युवती का अपहरण कर उसे गुवाहाटी ले जाकर दुष्कर्म किया। मामले में पीड़िता के आवेदन पर सोमवार को किशनगंज महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि 25 मार्च 2025 को वह अपने घर के पास एक बाजार से सामान लेने गई थी। उसी दौरान कोचाधामन निवासी अकबर नामक युवक ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और घर छोड़ने की बात कहकर दूसरे रास्ते पर ले गया।
आरोप है कि रास्ते में आरोपी ने युवती को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया, और जब होश आया तो उसने खुद को गुवाहाटी के एक बंद घर में बंद पाया। वहीं आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
एक दिन मौका मिलने पर युवती ने किसी तरह अपने भाई से संपर्क किया। इसके बाद मई माह में वह गुवाहाटी से ट्रेन के माध्यम से किशनगंज लौटी और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
सोमवार को युवती ने महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद आरोपी अकबर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जाएगी।