किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचार

किशनगंज : इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण में घोटाले के बादल, सांसद प्रतिनिधि ने गुणवत्ता में अनियमितता का लगाया आरोप

किशनगंज,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के अभियंत्रण महाविद्यालय (इंजीनियरिंग कॉलेज) परिसर में चल रही करोड़ों रुपये की निर्माण योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता और घोटाले की आशंका जताई गई है। सांसद मोहम्मद जावेद के प्रतिनिधि प्रवेज रज़ा ने परियोजना स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।निर्माणाधीन टाइप-सी भवन, स्टूडियो अपार्टमेंट, एमेनिटी भवन, 300 बेड वाले बालक छात्रावास (ब्लॉक-2), और 200 बेड की बालिका छात्रावास (ब्लॉक-1) सहित कई महत्वपूर्ण इमारतों की परियोजना पर काम भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि निर्माण में निर्धारित तकनीकी मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बालू के स्थान पर पास की नदी की मिट्टी मिश्रित रेत का उपयोग किया जा रहा है, जिससे निर्माण की मजबूती और दीर्घायु पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा, प्रशिक्षित कारीगरों के अभाव में अनुभवहीन मजदूरों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके कारण कई पिलर टेढ़े-मेढ़े व कमजोर स्थिति में नज़र आ रहे हैं।प्रवेज रज़ा ने इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार और सहायक अभियंता सत्येन्द्र जी से कार्यालय में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष शिकायत भी की और उन्हें तत्काल स्थल निरीक्षण करने की मांग की, लेकिन हैरानी की बात रही कि किसी भी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से परियोजना में भारी गड़बड़ी की जा रही है। सांसद प्रतिनिधि ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जांच कर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इस मामले को राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर उठाएंगे।स्थानीय जनता में भी इस पूरे प्रकरण को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब इतनी बड़ी लागत से शिक्षा से जुड़ी अधोसंरचना का निर्माण हो रहा है, तो उसमें किसी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!