अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : नर्सिंग होम की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

किशनगंज,07सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के पश्चिमपल्ली कॉलेज रोड स्थित गॉड ब्लेस नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला 26 वर्षीय गर्भवती महिला मेहरूना खातून की मौत से जुड़ा है, जो इलाज के दौरान दम तोड़ बैठी। मृतका किशनगंज के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के निवासी नूर आलम की पत्नी थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेहरूना को दो दिन पहले प्रसव के लिए उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। सीजर ऑपरेशन के जरिए उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आरोप है कि नर्सिंग होम प्रबंधन ने स्थिति को समय रहते नहीं संभाला और काफी देर बाद उन्हें पूर्णिया रेफर किया गया। रास्ते में ही मेहरूना की मौत हो गई।

मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और इलाज में देरी का आरोप लगाया है। इसके विरोध में शव को लेकर वे नर्सिंग होम पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर सही इलाज होता और रेफर करने में देरी नहीं होती, तो मेहरूना की जान बचाई जा सकती थी।

स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि नर्सिंग होम का साइनबोर्ड तक हटा दिया गया था। आक्रोशित परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चिकित्सकों और नर्सिंग होम प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!