अररिया : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा – बिहार में विकास की आंधी, सभी समुदायों की चिंता कर रही सरकार
जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के सोहंदर हाट में भव्य सम्मेलन, 2025 चुनाव में NDA को जिताने की अपील

अररिया,07सितम्बर(के.स.)। अब्दुल कैय्युम,
जोकीहाट विधानसभा अंतर्गत पलासी प्रखंड के सोहंदर हाट परिसर में रविवार को एनडीए घटक दलों की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार की पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पशुपालन मंत्री रेणु देवी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार में विकास की रफ्तार तेज हुई है, सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम हुआ है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया। इस मौके पर मंच पर भाजपा, जदयू, हम, लोजपा (रामविलास) समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रेणु देवी ने गिनाए एनडीए सरकार के कार्य
रेणु देवी ने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित हैं, रात में भी सफर कर सकती हैं, जबकि राजद शासनकाल में गुंडागर्दी, लूट, अपहरण जैसी घटनाएं आम थीं। उन्होंने बताया:
- सभी पंचायतों में प्लस टू स्कूल खुले
- छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण
- जीविका दीदियों को 7% ब्याज पर ऋण
- महिलाओं को पंचायती राज में 50% आरक्षण
- अल्पसंख्यकों के लिए 720 होस्टल का निर्माण
- मुफ्त राशन, 125 यूनिट बिजली मुफ्त
- वृद्धा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100
- किसानों, रात्रि प्रहरियों, सलाहकारों के मानदेय में वृद्धि
- युवा आयोग का गठन, 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
रेणु देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर वर्ग के लिए विकास कर रहा है – चाहे वो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कोई भी हो।
विपक्ष पर साधा निशाना
आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि दो राजकुमार अफवाह फैला रहे हैं कि संविधान बदल जाएगा, जबकि एनडीए सरकार गरीबों को मुफ्त राशन, बिजली, महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाएं दे रही है।
अन्य नेताओं का संबोधन
पूर्व सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, विधायक जयप्रकाश यादव, जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम सहित कई वक्ताओं ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की।
शगुफ्ता अजीम ने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, वृद्धा पेंशन, फ्री बिजली और जीविका दीदियों के लिए योजनाओं को रेखांकित किया।
मंच पर उपस्थित प्रमुख लोग:
पूर्व मंत्री मंजर आलम, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश्वर सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष चांदनी देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. याकूब, विधानसभा प्रभारी ज़ुबैर आलम, जदयू मीडिया प्रभारी शाद आलम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।