अपराध

जमुई में ट्रकों से अवैध वसूली करते चार अपराधी गिरफ्तार

जमुई एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जमुई जिले के गिद्धौर थानांतर्गत शुक्रवार की सुबह लगभग 04:30 बजे जमुई के पुलिस अधीक्षक को एक गुप्त सूचना मिली कि गिद्धौर थाना क्षेत्र में कुछ लड़कों द्वारा वहां से गुजर रहे ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के चार अपराधियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें एक विधि-विरुद्ध बालक भी शामिल है, जो ट्रक चालकों को डरा-धमका कर पैसों की वसूली कर रहा था।

पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि ब्लू रंग की मारूति कार पर गलत रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-01/पीएम 3588 लगाकर ये लोग रात्रि में वाहनों से अवैध वसूली करते हैं। छापेमारी में गिरफ्तार अपराधियों में दो का आपराधिक इतिहास का भी पता चला है। गिरफ्तार किये गए रितेश कुमार के खिलाफ गरही और तेतरहाट थाने में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत दो मामलों के अलावा एक आपराधिक मामला भी दर्ज है। जबकि एक अन्य अभियुक्त की पहचान नितीश राज उर्फ़ विक्की के रूप में हुई है। विक्की के खिलाफ भी जमुई नगर थाना में आपराधिक केस दर्ज है। पुलिस ने इस वसूली गिरोह के पास से पांच मोबाइल फोन, एक मारूती सुजूकी एक्सएल-6 कार, सोने की चेन व अंगूठी बरामद की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!