झारखण्डताजा खबरयोजनारणनीतिराजनीतिराज्य

सांसद खेल महोत्सव की सफलता हेतु सांसद ने की बैठक

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर- सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सांसद की अध्यक्षता में खेल प्रेमियों एवं विशिष्ट जनों के साथ परिसदन भवन मेदिनीनगर के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे खेल आयोजकों के साथ पंचायत, विधानसभा एवं लोकसभा स्तरीय खेल के आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं (यथा-खेल का स्तर,खेलों का प्रकार एवं उसकी रुपरेखा आदि) पर विस्तृत चर्चा की गई.मौके पर सांसद श्री राम ने बताया कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को समर्पित है। खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, नेतृत्व कौशल विकसित करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है, साथ ही ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभा को निखारते हुई उन्हें उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करना भी इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है. उन्होंने लोगों को सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि पंजीयन करने का तरीका बहुत ही सुगम एवं पारदर्शी है. कहा कि लोग स्वयं ही https://sansadkhelmahotsav.in/ पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. सांसद श्री राम ने बताया कि यह पोर्टल 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खुल चुका है और 20 सितंबर तक इसमें पंजीयन करने का अंतिम तिथि है. सांसद श्री राम ने बताया कि उक्त महोत्सव में कम से कम 8 खेल को चयन किया जाना है जिसमें पांच पारंपरिक और तीन देशज खेल शामिल होंगे तथा इसमें अधिकतम खेलों की कोई सीमा नहीं है.सांसद श्री राम ने कहा कि पूर्व के परिपेक्ष्य में वर्तमान समय में खेलों के प्रति लोगों की नजरिया बदली है.खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. खेल हमें अनुशासन, धैर्य और सकारात्मक सोच सिखाता है. पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी खेलों में सक्रिय भागीदारी भी है. उक्त बैठक में भाजपा नेत्री स्मिता ने भी आयोजकों को उक्त खेल हेतु अपनी सुझावों को रखा एवं कार्यक्रमों की रुपरेखा, समय, स्थान आदि विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा किया. स्मिता ने कहा कि खेल खेलना शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और शिक्षात्मक लाभ के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह टीमवर्क सिखाता है और समग्र चरित्र विकास में मदद करता है. खेल व्यक्ति को ऊर्जावान, एकाग्र और आत्मविश्वासी बनाता है, साथ ही विजय और हार को स्वीकार करना और टीम भावना विकसित करना भी सिखाता है उन्होंने सभी आयोजकों से इसमें अधिकाधिक लोगों को जोड़ने एवं इस महोत्सव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया. बैठक में खेलप्रेमी सनत चटर्जी, आकाश प्रताप, साक्षी वर्मा, मोहम्मद इदरीश, प्रसनजीत दास गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, मोहम्मद जैद, निरंजन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मेहता, कौशल कुमार वर्मा आदि खेल प्रेमी सहित, प्रफुल्ल सिंह, विजय ओझा, प्रमोद चौबे, शिव कुमार मिश्रा, श्री संजय गुप्ता, ईश्वरी पांडेय, बोला पांडे श्रवण कुमार नरेंद्र सिंह, प्रेम सागर, मुकेश चौबे, पंकज तिवारी, महेंद्र सिंह, अजय गुप्ता आदि समेत अनेकों लोगों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!