ताजा खबरदेशयोजनारणनीतिराजनीतिविचार

31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाना मोदी सरकार का संकल्प – अमित शाह

नवेंदु मिश्र

नई दिल्ली – नई दिल्ली में अपने आवास पर ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में अदम्य साहस और वीरता से नक्सलियों का मुकाबला करने वाले CRPF, छत्तीसगढ़ पुलिस, DRG व कोबरा के जवानों और उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

कर्रेगुट्टालु की दुर्गम पहाड़ियों पर लगातार 19 दिनों तक चले सबसे बड़े नक्सल-विरोधी अभियान में बिना हताहत हुए 30 से अधिक नक्सलियों को मार कर इन वीर जवानों ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की। नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास में हमारे सुरक्षाबलों की बहादुरी स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी।

31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाना मोदी सरकार का संकल्प है। इसे पूरा करने में हमारे सुरक्षाबलों के त्याग और समर्पण पर पूरे देश को गर्व है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!