अपराधकिशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज: DTO और MVI पर ट्रक चालक से ₹15,000 की मांग और मारपीट का आरोप

गलगलिया चेकपोस्ट पर हुई घटना, जांच की उठी मांग

किशनगंज,03सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के गलगलिया चेकपोस्ट पर सोमवार संध्या वाहन जांच के दौरान ट्रक चालक परवेज आलम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर ₹15,000 की अवैध मांग और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। चालक ने बताया कि जब उन्होंने रुपये देने से इनकार किया, तो उन्हें बुरी तरह पीटा गया।

घटना के वक्त ट्रक खाली था और चालक अररिया से बोल्डर खाली कर लौट रहे थे। परवेज आलम ने आरोप लगाया कि चेकपोस्ट पर पांच वर्दीधारी कर्मियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि वह मामले की लिखित शिकायत थाने में देंगे।

ट्रक चालक ने इस घटना की जानकारी अपने मालिक को भी दी और बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से वाहन चालकों में भय का माहौल है। मामले में किशनगंज MVI तरुण कुमार से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्ट यूनियन में आक्रोश है। उनका कहना है कि ओवरलोड ट्रकों, कंटेनरों और टेलरों पर कार्रवाई करने के बजाय परिवहन विभाग खाली वाहनों के चालकों को निशाना बना रहा है। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर किस नियम के तहत एक खाली ट्रक चालक के साथ मारपीट की गई?

घटना पर उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक माह में कितने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई हुई, इसका खुलासा भी सार्वजनिक रूप से किया जाए।

वहीं, गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि “मामले में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है, इसलिए कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!