अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

कोचाधामन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा और विदेशी शराब बरामद, मुख्य आरोपी फरार

किशनगंज,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4.530 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ एवं 40.48 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश एवं वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 सितम्बर को कोचाधामन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर वार्ड संख्या-06, हिम्मतनगर पंचायत निवासी धनंजय कुमार सिंह बंगाल से अवैध रूप से विदेशी शराब लाकर अपने घर व परिसर में छिपाकर व्यापार कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने सशस्त्र बल एवं स्वान दस्ता के साथ योजनाबद्ध तरीके से आरोपी के घर पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही धनंजय कुमार सिंह फरार हो गया, परंतु उसके घर और परिसर की तलाशी के दौरान 4.530 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ और 40.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

इस संबंध में कोचाधामन थाना में आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8/20 (ई)(प)(ठ) एवं बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम-2022 की धारा-30 (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास:

  • धनंजय कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष, पिता-स्व. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, निवासी- शाहपुर वार्ड संख्या-06, हिम्मतनगर पंचायत, थाना- कोचाधामन, जिला- किशनगंज।
  • कोचाधामन थाना कांड संख्या 50/16 (दिनांक 12.03.2016) – धारा 290 भा.द.वि. एवं 47(ए) बिहार उत्पाद अधिनियम
  • कोचाधामन थाना कांड संख्या 38/19 (दिनांक 13.02.2019) – धारा 341, 323, 337, 338, 504, 379, 447, 34 भा.द.वि.

छापामारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • गौतम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, किशनगंज
  • पु०नि० रंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन
  • रेहान अहमद, सहायक अवर निरीक्षक, कोचाधामन थाना
  • छोटेलाल मंडल, सहायक अवर निरीक्षक, कोचाधामन थाना

पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध और नशा कारोबार के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!