किशनगंज में विशेष पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक
स्पेशल रोल ऑब्जर्वर भरत खेडा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा

किशनगंज,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्पेशल रोल ऑब्जर्वर भरत खेड़ा ने की।
बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ऑब्जर्वर ने उपस्थित दलों को पुनरीक्षण की प्रक्रिया, निर्वाचक नामावली में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही, मतदाता सूची में फर्जी, दोहरे नामों के निराकरण और नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने में पूर्ण सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, किशनगंज सहित अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव एवं समस्याएं भी रखीं, जिन पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया।