District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में आगामी विधानसभा चुनाव-2025 हेतु सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

अररिया,28अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत गुरुवार को अररिया स्थित टाउन हाल में सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।

प्रशिक्षण के पहले दिन पहले पाली में अररिया और रानीगंज, जबकि द्वितीय पाली में जाकीहाट और सिकटी विधानसभा क्षेत्र के कुल 260 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व, चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम का संचालन सिखाया गया। प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया श्री वसीम अहमद, वरीय प्रभारी निर्वाचन एवं अपर समाहता जिला लोक शिकायत निवारण अररिया अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण में विशेष रूप से यह बताया गया कि किसी भी चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं हेतु मूलभूत सुविधाएं (AMF) उपलब्ध कराई जाएं और भेद्यता मानचित्र की सही जानकारी सुनिश्चित की जाए।

नोडल पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित चुनाव सम्पन्न कराना है और राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करना लक्ष्य है। कार्यक्रम में संबंधित विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी और सभी मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!