किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज एसपी ने किया सर्किल कार्यालय का औचक निरीक्षण

लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन और अनुशासित अनुसंधान का दिया निर्देश

किशनगंज,28अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गुरुवार को किशनगंज स्थित सर्किल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना पहले से किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी को नहीं थी, जिससे पूरे कार्यालय में अचानक हलचल मच गई।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने सर्किल क्षेत्र अंतर्गत पांच थानों में दर्ज कांडों, विशेष रूप से सुपरविजन हेतु लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सर्किल कार्यालय की साफ-सफाई, संचिकाओं की अद्यतन स्थिति, और प्रशासनिक कार्य प्रणाली का भी गहन अवलोकन किया।

एसपी सागर कुमार ने सर्किल इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कांडों की जल्द से जल्द जांच पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया जाए, ताकि दोषियों को समय पर सजा मिल सके और निर्दोष लोग अनावश्यक रूप से न फंसें। उन्होंने कहा कि अनुसंधानकर्ता स्थल निरीक्षण अवश्य करें, जिससे निष्पक्ष और प्रभावी जांच सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर अपराधों से संबंधित कांडों को प्राथमिकता दी जाए और अनुसंधान कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। एसपी ने थानावार रिपोर्ट की मांग करते हुए कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

एसपी श्री कुमार ने बताया कि सर्किलवार निरीक्षण अभियान के तहत किशनगंज सर्किल कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर राजा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!