विधानसभा चुनाव 2025: किशनगंज एवं कोचाधामन के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

किशनगंज,28अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 की तैयारी को लेकर गुरुवार को किशनगंज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में 54-किशनगंज एवं 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्रों के सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।पूर्वाह्न 11:00 से 01:00 बजे तक 54-किशनगंज और अपराह्न 02:00 से 04:00 बजे तक 55-कोचाधामन विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ।
प्रशिक्षण की अध्यक्षता क्रमशः जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग संदीप कुमार एवं एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज ने की। संचालन संदीप कुमार द्वारा ही किया गया।प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित वोटर हेल्पलाइन 1950, पोस्टल बैलट, Vulnerability Mapping, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान, फोर्स की तैनाती, Assured Minimum Facilities (AMF) जैसे शौचालय, पेयजल व बैठने की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
सेक्टर पदाधिकारियों को Mock Poll, EVM की जांच, मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरा की अनिवार्यता, VTR रिपोर्टिंग, राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट की व्यवस्था, तथा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने जैसी जिम्मेदारियों के बारे में भी निर्देशित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि मतदान दिवस से पूर्व और मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी सतत क्षेत्र भ्रमण करें, और यदि मतदान प्रतिशत कम हो तो उसके कारणों की रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दें।अंत में यह निर्देश भी दोहराया गया कि सेक्टर पदाधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे, क्योंकि बिहार निर्वाचन आयोग ने इस पर सख्त पाबंदी लगाई है।
प्रशिक्षण सत्र में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।