District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, दुर्घटनाओं की प्रविष्टि और अतिक्रमण हटाने पर विशेष जोर

डीएम विशाल राज ने दिए निर्देश, हिट एंड रन मामलों की समीक्षा भी की गई

किशनगंज,28अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला परिवहन टास्क फोर्स विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक एवं परिवहन विभाग की संक्षिप्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में वर्ष 2022 से 2025 तक की लंबित सड़क दुर्घटनाओं की एफआईआर की iRAD पोर्टल से प्राप्त सूची की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित थाना प्रभारियों (SHO/FO) को निर्देशित किया गया कि वे eDAR पोर्टल पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करें। अभी तक iRAD पर 309 मामले एवं eDAR पर 159 मामले दर्ज किए गए हैं।

हिट एंड रन मामलों की समीक्षा में जानकारी दी गई कि iRAD पर 99 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 58 मामले मुआवजे के लिए GIC को भेजे जा चुके हैं। शेष में 35 मामले अयोग्य और 6 मामले योग्य पाए गए हैं।

वहीं नॉन हिट एंड रन श्रेणी में 210 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 161 मामलों को न्यायाधिकरण को भेजा जा चुका है। 18 मामले बिना चोटिल और 31 मामले अभी लंबित हैं।

बैठक में चौक-चौराहों पर जाम की समस्या पर भी चर्चा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए और फाइन ड्राइव के माध्यम से विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!