प्रमुख खबरें

जिलाधिकारी ने 21 कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की, पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया

विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन हेतु सभी कोषांग सतत क्रियाशील है
————————————-

18-19 साल के नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगीः ज़िलाधिकारी
==========================

स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध: डीएम
==========================

हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं; सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कार्रवाई की जा रही है: ज़िलाधिकारी
==========================

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /* जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आज विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 21 कोषांगों का गठन किया गया है। यह सतत क्रियाशील है। सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों का दायित्व तय है। अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

* जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निदेशों के अनुसार सभी कोषांगों द्वारा अपने-अपने कार्यों को समय से सुचारूपूर्वक संपन्न किया जाएगा। कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी को चुनाव के लिए कार्मिकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन कर नियुक्ति हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वाहन कोषांग द्वारा वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसके नोडल अधिकारी को मापदंडों के आधार पर वाहनों की आवश्यकता-उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैम्प, साइनेज, शेड, फर्नीचर इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्रण संबंधी कार्य किया जा रहा है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के बीच सघन जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि वीटीआर में वृद्धि के लिए जिला स्वीप कोर कमिटि सतत सक्रिय है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट वितरण स्थलों, वज्रगृह स्थलों, अर्द्ध-सैनिक बलों का आवासन एवं परिवहन, तकनीकी प्रबंधन सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

* ज़िलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को उत्कृष्ट एवं प्रभावी बूथ-लेवल कॉम्युनिकेशन प्लान बनाने का निदेश दिया गया।

* ज़िलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे वे अपने दायित्वों का आयोग के निर्देशों के अनुरूप त्रुटिरहित ढंग से निर्वहन करने में सक्षम होंगे।

* ज़िलाधिकारी ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई तथा शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं दुकानों का सत्यापन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया गया है। शस्त्रों की अनुज्ञप्तियों का सत्यापन कराने एवं शस्त्र अधिनियम का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्रभावी कार्रवाई किया जाए। आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के पूर्व के वृत्तांत को देखते हुए उनके विरूद्ध सजग रहकर विधिसम्मत कार्रवाई करें।

* विदित हो कि ज़िलाधिकारी द्वारा गठित कोषांगों एवं इनके वरीय नोडल पदाधिकारियों का विवरण निम्नवत हैः-

1. कार्मिक कोषांग- अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, पटना

2. प्रशिक्षण कोषांग- अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पटना

3. ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य, पटना

4. स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी/वीटीआर उन्नयन कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष कार्यक्रम, पटना

5. विधि-व्यवस्था, वीएम एण्ड सेक्युरिटी प्लान/विधि व्यवस्था समन्वय कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना

6. सामग्री कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष कार्यक्रम, पटना

7. वाहन कोषांग- अपर समाहर्ता, पटना

8. कम्प्यूटराईजेशन/साइबर सेक्युरिटी/आईटी/एसएमएस/प्रतिवेदन वेबकॉस्टिंग कोषांग- अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, पटना

9. आदर्श आचार संहिता कोषांग- अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम; अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना एवं अपर जिला दंडाधिकारी, नगर व्यवस्था, पटना।

10. निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग- बन्दोबस्त पदाधिकारी, पटना

11. पोस्टल बैलेट पेपर/ईटीपीबीएमएस कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना

12. मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष कार्यक्रम, पटना

13. जिला संचार योजना (कॉम्युनिकेशन प्लान)/एसएमएस मॉनिटरिंग एवं डीईएमपी कोषांग- अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पटना

14. निर्वाचक नामावली कोषांग (मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्र कोषांग)- अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना

15. एएमएफ कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना

16. शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाईन कोषांग (जिला सम्पर्क केन्द्र(डीसीसी)/हेल्पलाईन/ नियंत्रण कक्ष/शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग)- अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना

17. प्रेक्षक एवं प्रोटोकोल कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य, पटना

18. वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग- अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना

19. सीपीएफ कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना

20. कार्मिक कल्याण कोषांग- अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना

21. जिला निर्वाचन समन्वय कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना

* जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अन्तर्काेषांगीय समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निदेश दिया गया है।

* ज़िलाधिकारी ने कहा कि पूरे पटना जिला के 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5,665 मतदान केन्द्र है जो 2,982 मतदान केन्द्र अवस्थितियों (पोलिंग स्टेशन लोकेशन) में स्थित है। लगभग 10-11 बूथ पर एक सेक्टर अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। 563 सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से 5,665 मतदान केन्द्रों की मैपिंग कराई जाएगी। मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (एएमएफ) यथा रैम्प, शौचालय, बिजली, साईनेज, पेयजल, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। 18-19 साल के नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी।

* ज़िलाधिकारी ने कहा कि भेद्यता मानचित्रण, मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की उपलब्धता, ईवीएम को किस तरह से मतदान केन्द्रों पर ले जाया जाएगा, पोलिंग पार्टी, पुलिस ऑफिसर एवं फोर्स की व्यवस्था, वाहन प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था का संधारण इत्यादि निर्वाचन के मुख्य आधार-स्तंभ हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मानकों के अनुरूप पूरी तैयारी करें। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कार्रवाई करें।

* ज़िलाधिकारी द्वारा सभी स्टेकहोल्डर्स से मापदंडों के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया अपनाने हेतु अपील की गई है।

* ज़िलाधिकारी ने कहा कि हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे आनेवाले विधानसभा चुनाव में वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे एक नया आयाम मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!