अपराधगिरफ्तारीझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईभ्रष्टाचारराज्य
निरीक्षक ने की कार्रवाई, अवैध उत्खनन करते दो ट्रैक्टरों को किया जप्त

नवेंदु मिश्र
छतरपुर – जिले में अवैध खनन को लेकर छत्तरपुर के करमा कलां में खान निरीक्षक शुभम कुमार द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान अवैध खननकर्ता फरार हो गये। मौके पर से अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। ट्रैक्टरों से 80 घन फीट स्टोन बोल्डर पाया गया।वहीं दो जैक हैम्बर मशीन,चार ड्रिलिंग रॉड,एक शबवेल,एक कुल्हाड़ी,20 डेटोनेटर समेत अन्य उपकरण बरामद किये गये।इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध छत्तरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।