किशनगंज : जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक कार्यसंस्कृति पर हुई महत्वपूर्ण बैठक
विभागीय अनुशासन, लंबित प्रतिवेदन व सेवांत लाभ पर विशेष निर्देश

किशनगंज,25अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
समाहरणालय स्थित सभगार में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभागवार रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं की प्रस्तुति, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अनुपालन, आपदा राहत, लोक शिकायत निवारण, मानवाधिकार आयोग व लोकायुक्त मामलों, सीएम डैशबोर्ड, जनता दरबार आवेदनों, सेवांत लाभ, न्यायालय वादों, और अन्य लंबित प्रतिवेदनों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
लंबित वारंटों के निष्पादन पर जोर
जिलाधिकारी ने नीलाम पत्रवाद से संबंधित लंबित वारंटों के शीघ्र निष्पादन का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों को लंबित प्रतिवेदन को अद्यतन करने एवं निदेशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
DMWO कार्यालय का होगा अलग से रिव्यू
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी (DMWO) कार्यालय का रिव्यू आगामी दिन किया जाएगा, और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक अभिलेख एवं डेटा पूर्ण रूप से तैयार रखने का निर्देश दिया।
पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि समस्या चिन्हित
बैठक में बताया गया कि दल्लेगांव, मलिनगांव, सुन्दरबाड़ी और झीलझीली पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता में समस्या है। जिलाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारियों को भूमि समस्या के शीघ्र समाधान और शेष पंचायतों के लिए उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
विभागीय रिपोर्ट व सेवांत लाभ पर विशेष ध्यान
बैठक में सेवांत लाभ संबंधित प्रतिवेदन अद्यतन करने और विभागीय कार्रवाई रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने पर भी विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।