किशनगंज : नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर किशनगंज में शपथ ग्रहण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज,22अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार की National Action Plan for Drug Demand Reduction (NAPDDR) योजना के तहत चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर समाहरणालय परिसर, किशनगंज में शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की। उनके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, सहायक निदेशक एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी आलोक कुमार भारती सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व समाहरणालय के कर्मी उपस्थित रहे।
सभी ने सामूहिक रूप से यह शपथ ली कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे और समाज को नशा के दुष्प्रभावों से बचाने हेतु लोगों को जागरूक करेंगे।
संकल्प में कहा गया:
“हम अपने देश को नशा मुक्त बनाने हेतु भरसक प्रयास करेंगे तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय योगदान देंगे।”
जिले भर में चसल रहे हैं कार्यक्रम
1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस अभियान के तहत किशनगंज जिले में शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, उद्योग विभाग, बुनियाद केंद्र, प्रखंड कार्यालयों और अन्य संस्थानों में प्रतियोगिताएं, जागरूकता कार्यक्रम, क्षमता निर्माण एवं सामूहिक शपथ जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
जिला प्रशासन की अपील
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की कि वे नशा उन्मूलन की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाएं और स्वस्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।