अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, प्लेटफॉर्म से 32.7 किलोग्राम गांजा बरामद

किशनगंज,21अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। लावारिस हालत में रखे गए छह बैगों से कुल 32.7 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

इस कार्रवाई में रेल थाना अध्यक्ष राम बच्चन सिंह और आरपीएफ थाना अध्यक्ष हृदयेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे। प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध अवस्था में पड़े बैगों की सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान बैगों में गांजा पाया गया।

गांजा को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है कि ये बैग किसके हैं और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही तस्करों की पहचान में जुटी हुई है। रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी से हड़कंप मच गया है।

पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और संभावित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह की तलाश तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!