किशनगंज : निर्वाचक सूची से वंचित मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना, वेबसाइट व मतदान केंद्रों पर उपलब्ध है जानकारी
निर्वाचक सूची से नाम गायब? अब वेबसाइट पर देख सकते हैं कारण, जिला प्रशासन ने जारी की विधानसभा वार सूची, आधार के साथ करें दावा, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मतदाता सूची से हटाए गए नामों की जानकारी सार्वजनिक
किशनगंज,21अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज ने एक महत्वपूर्ण आम सूचना जारी करते हुए बताया कि वर्ष 2025 की प्रारूप निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं का नाम पूर्ववर्ती सूची में था लेकिन वर्तमान प्रारूप में नहीं है, उनकी जानकारी जिला वेबसाइट सहित सभी विधानसभा एवं मतदान केंद्रवार सूची में कारण सहित प्रकाशित कर दी गई है।
यह आदेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित रिट पिटिशन (सिविल) संख्या 640/2025 (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म बनाम भारत निर्वाचन आयोग) में दिनांक 14 अगस्त 2025 को पारित न्यायादेश के आलोक में जारी किया गया है।
नाम विलोपन के कारणों में शामिल हैं:
- मृत्यु
- स्थायी स्थानांतरण
- अनुपस्थिति
- दोहरी प्रविष्टि
ईपीआईसी नंबर से जांच करें जानकारी
ऐसे सभी नागरिक, जिनका नाम 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में नहीं है, वे अपने ईपीआईसी (मतदाता पहचान पत्र) नंबर के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस कारणवश उनका नाम सूची से विलोपित किया गया है।
कहां देखें यह सूची?
- जिला वेबसाइट
- प्रत्येक प्रखंड कार्यालय
- पंचायत कार्यालय
- नगर निकाय कार्यालय
- मतदान केंद्र
दावा प्रस्तुत करने का मौका
अगर कोई मतदाता इस विलोपन से असंतुष्ट है, तो वह अपने आधार कार्ड की एक प्रति संलग्न करते हुए उचित दावा आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि अधिक से अधिक नागरिक अपनी प्रविष्टि की स्थिति जांचें और यदि आवश्यक हो, तो समय रहते अपना दावा दर्ज कराएं, जिससे उन्हें आगामी चुनाव में मतदान से वंचित न होना पड़े।