किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : यू-विन पोर्टल पर नव नियुक्त एएनएम को मिला प्रशिक्षण, टीकाकरण की गुणवत्ता व कवरेज में होगा सुधार

डिजिटल ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

किशनगंज,19अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नव नियुक्त एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) को यू-विन (U-WIN) पोर्टल पर प्रशिक्षित कर जिले में टीकाकरण कार्यक्रम को अधिक सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में टेढ़ागाछ प्रखंड में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. प्रीतम घोष, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत सभी प्रशिक्षु एएनएम शामिल रहीं।

डिजिटल होगा टीकाकरण, रियल टाइम में होगी निगरानी

प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को यू-विन पोर्टल की कार्यप्रणाली, लाभार्थी पंजीकरण, सत्र प्रबंधन और रियल टाइम डेटा अपडेटिंग की जानकारी दी गई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि “यू-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो जाएगी, जिससे लाभार्थियों की ट्रैकिंग, वैक्सीन की उपलब्धता और टीकाकरण के बाद की स्थिति की निगरानी सरल हो सकेगी।”

लक्षित लाभार्थियों तक सटीक पहुंच सुनिश्चित

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि “नव नियुक्त एएनएम हमारी फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं। यू-विन पोर्टल के माध्यम से उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि प्रत्येक लक्षित शिशु और गर्भवती महिला को समय पर और सुरक्षित टीका मिले।”

AEFI रिपोर्टिंग और टेली मॉनिटरिंग से बढ़ेगी पारदर्शिता

डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि यू-विन पोर्टल टीकाकरण से जुड़ी प्रतिकूल घटनाओं (AEFI) की रिपोर्टिंग, लाइव मॉनिटरिंग और रियल टाइम डेटा संग्रहण के लिए बेहद उपयोगी है। राज्य स्तर पर सक्रिय टेली मॉनिटरिंग सेल रैंडम कॉल के माध्यम से सत्र स्थलों की गुणवत्ता की निगरानी करता है।

सिर्फ टीका नहीं, जागरूकता भी है ज़रूरी

प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को यह भी बताया गया कि उनकी भूमिका केवल टीकाकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समुदाय को इसके महत्व के प्रति जागरूक भी करना है। विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित टीकाकरण 12 गंभीर रोगों से बच्चों को सुरक्षित रखता है।

कोल्ड चेन नेटवर्क और एमसीपी कार्ड की उपलब्धता पर भी फोकस

डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. प्रीतम घोष ने बताया कि राज्य में कोल्ड चेन नेटवर्क को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही MCP कार्ड और विटामिन-ए की आपूर्ति को भी यू-विन पोर्टल से ट्रैक किया जा रहा है, जिससे शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित हो सके।

स्वास्थ्य विभाग का डिजिटल कदम, सबको टीका-मुफ्त टीका की ओर अग्रसर

यू-विन पोर्टल पर एएनएम को दिया गया यह प्रशिक्षण केवल तकनीकी दक्षता नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य रणनीति का अहम हिस्सा है। इससे टीकाकरण की पहुंच, पारदर्शिता और प्रभावशीलता में बड़ा सुधार होगा। यह कदम ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ अभियान को और मजबूत बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!