किशनगंज : डेंगू और कालाज़ार से बचाव को लेकर चला सघन अनुश्रवण अभियान, सदर अस्पताल व बहादुरगंज में निरीक्षण
जन-जागरूकता और समय पर उपचार पर ज़ोर, IRS अभियान की गुणवत्ता की समीक्षा

किशनगंज,19अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डेंगू और कालाज़ार जैसे संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन अनुश्रवण और पर्यवेक्षण अभियान चलाया गया। मुख्य मलेरिया कार्यालय, पटना से आए वरिष्ठ वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी (Sr. VDCO) राकेश कुमार ने किशनगंज सदर अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड, लैब और कालाज़ार वार्ड का निरीक्षण किया। वहीं, बहादुरगंज प्रखंड में इनडोर रेजिडुअल स्प्रे (IRS) अभियान की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की गई।
डेंगू वार्ड और लैब की व्यवस्था संतोषजनक, त्वरित जांच पर दिया गया ज़ोर
निरीक्षण के दौरान राकेश कुमार ने डेंगू वार्ड की साफ-सफाई, मरीजों के इलाज और प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीजों की त्वरित जांच और समय पर इलाज सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है, ताकि डेंगू संक्रमण को शुरुआती चरण में ही नियंत्रित किया जा सके।
कालाज़ार वार्ड का अनुश्रवण, निरंतर मॉनिटरिंग को बताया जरूरी
कालाज़ार वार्ड में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की स्थिति और रिपोर्टिंग सिस्टम की गहन समीक्षा की गई। राकेश कुमार ने कहा कि “कालाज़ार जैसी बीमारियों के नियंत्रण में सतत निगरानी और सामुदायिक जागरूकता की अहम भूमिका है।”
बहादुरगंज में IRS अभियान की समीक्षा, सभी घरों तक दवा छिड़काव के निर्देश
बहादुरगंज प्रखंड में चल रहे IRS अभियान के तहत राकेश कुमार ने टीम के साथ घर-घर जाकर छिड़काव की स्थिति देखी। उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान में किसी भी घर को छूटने न दिया जाए और दवा की गुणवत्ता से समझौता न हो।
जन-सहभागिता से ही होगा रोगों पर नियंत्रण
निरीक्षण के उपरांत राकेश कुमार ने कहा कि “सरकारी प्रयास तभी सफल होंगे जब जनता सजग और जागरूक होगी। लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें, आसपास पानी न जमने दें और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता लें।” उन्होंने आमजन से अपील की कि स्वयं से दवा लेने के बजाय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज करवाएं।
यह अभियान जिले में संक्रामक रोगों पर नियंत्रण की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।