*पीके ने राहुल गांधी से पूछे तीखे सवाल – 55 साल में चुनाव के अलावा कभी बिहार में एक रात भी बिताया है तो बताएं, जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब आप क्यों चुप रहे*

श्रुति मिश्रा/PK ने भ्रष्टाचार पर बोला तीखा हमला – जन सुराज की सरकार बनने पर 100 सबसे भ्रष्ट बड़े नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी और उनसे भ्रष्टाचार का पूरा पैसा वसूला जाएगा*
प्रशांत किशोर ने STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बोले – इस बार चुनाव में जनता इन नेताओं पर वोट की लाठी चलाएगी और इनको सत्ता से बाहर करेगी
*सहरसा।* जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज सहरसा में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के बलवा हाट में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार में पदयात्रा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीखे सवाल किए।
उन्होंने कहा कि पदयात्रा करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है। लेकिन राहुल गांधी से दो सवाल जरूर पूछा जाना चाहिए कि 55 साल की उम्र में चुनाव के अलावा कभी बिहार में एक रात भी क्यों नहीं बिताये हैं? साथ ही दूसरा सवाल कि बिहार के बच्चों के साथ जब महाराष्ट्र में मारपीट हो रही थी, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री उनके डीएनए को मजदूरी करने वाला बता रहे थे, तब उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा? बिहार के बच्चे अगर मजदूरी करने के लिए पैदा हुए हैं तो आपलोग यहां वोट मांगने क्यों आते हैं?
वहीं बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर हो रही कार्रवाई से जुड़े सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अभी सिर्फ जनता को दिखाने के लिए छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है। बड़े भ्रष्टाचारी नेता और अफसर बचे हुए हैं। जब जन सुराज की व्यवस्था बनेगी तब बिहार के टॉप-100 भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं को पकड़ा जाएगा। उनपर कार्रवाई भी होगी और उनके परिवार तक से लूट के रुपये की वसूली की जाएगी।
प्रशांत किशोर ने आगे पटना में आज आंदोलन कर रहे STET कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज से जुड़े सवाल पर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसपर नीतीश सरकार ने लाठी नहीं चलवाई है। यह बिहार के बच्चों का दुर्भाग्य है कि जब बाहर जाते हैं तब उन्हें गाली मिलती है और जब बिहार में सरकार तक अपनी बात लेकर जाते हैं तब उनपर लाठी चलती है। लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि इनपर वोट की लाठी चलाएगी और आनेवाले चुनाव में इन्हें हराकर बोरिया-बिस्तर समेट कर घर भेज देगी।