District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

किशनगंज,18अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह-आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार के किशनगंज आगमन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में 54 किशनगंज एवं 55 कोचाधामन विधानसभा क्षेत्रों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ एवं ईआरओ समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि Absent, Shifted और Death श्रेणी के मतदाताओं की सूची आज ही सभी चिन्हित स्थलों पर प्रकाशित की जाए। वहीं “House Not Found” प्रविष्टियों की सूची शाम तक भेजने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बीएलओ को अद्यतन व सटीक डाटा रखने को कहा और महादलित टोलों का अलग डेटा तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बीएलओ को मतदाता नाम, फोटो व दस्तावेजों का शुद्ध सत्यापन करने को कहा गया, ताकि अंतिम मतदाता सूची त्रुटिरहित हो।

आयुक्त ने चेतावनी दी कि निर्वाचन सूची में त्रुटि पाए जाने पर संबंधित कर्मी को शो कॉज किया जाएगा और गंभीर मामलों में बर्खास्तगी की कार्रवाई भी संभव है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नाम में संशोधन केवल कानूनी प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा, और सुधार के लिए फॉर्म-8 भरवाना अनिवार्य होगा।

बैठक में रैंडम आधार पर विभिन्न फॉर्मों की जांच की गई और पाई गई त्रुटियों के सुधार के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि डेटा ऑनलाइन अपलोड होने के बाद संशोधन संभव नहीं होगा, इसलिए अपलोड से पहले प्रत्येक विवरण की प्रूफ रीडिंग आवश्यक है।

बैठक में यह भी बताया गया कि बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा की गई है, और अगली बैठक में एईआरओ एवं ईआरओ की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।आयुक्त राजेश कुमार ने अंत में कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत गंभीर व संवेदनशील दायित्व है, अतः सभी कर्मियों को ईमानदारी, पारदर्शिता और सजगता के साथ कार्य करना होगा।

इस बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, एसडीओ अनिकेत कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!