ताजा खबर

श्री राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत के अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा

मुकेश कुमार/राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत के अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा – खरगे जी, लालू प्रसाद यादव जी, तेजस्वी जी, केसी वेणुगोपाल जी, दीपांकर भट्टाचार्य जी, मुकेश सहनी जी, कॉमरेड संतोष जी, सुभाषिनी अली जी, कृष्णा अल्लावरु जी, राजेश राम जी, शकील अहमद जी, मदन मोहन झा जी, अखिलेश प्रताप सिंह जी, मनोज कुमार जी, स्टेज पर इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता, भाईयो और बहनो, आप सबका यहाँ बहुत-बहुत स्वागत, नमस्कार। आपका मूड कैसा है (जनसभा ने कहा- ठीक है) ठीक है।

देखिये ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस और बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। हर चुनाव में नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी जीतती है, जहाँ भी देखो चुनाव होता है ये जीतते हैं। महाराष्ट्र में सारे के सारे जो ओपिनियन पोल्स थे, वो कह रहे थे कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र में चुनाव जीतेगा। लोकसभा (चुनाव) के समय हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में चुनाव जीतता है, उसके चार महीने बाद उसी महाराष्ट्र में बीजेपी का गठबंधन स्वीप करता है, चुनाव जीतता है।

हमने थोड़ी सी इंक्वायरी की, पता लगा कि लोकसभा चुनाव के बाद इलेक्शन कमीशन ने महाराष्ट्र में जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए। लोकसभा (चुनाव) में और विधानसभा (चुनाव) में एक करोड़ वोटरों का फर्क था और भाईयो और बहनो, जहाँ भी ये नए वोटर आए, वहाँ पर बीजेपी का गठबंधन जीता। हमारा एक वोट कम नहीं हुआ, हमारे गठबंधन को जितने वोट लोकसभा (चुनाव) में मिले, उतने ही वोट हमें विधानसभा (चुनाव) में मिले। बीजेपी को सारे के सारे नए वोटरों के वोट मिले और वो चुनाव जीते। हमने शिकायत की, इलेक्शन कमीशन से कहा, उन्हें कहा, हमें वीडियोग्राफी दिखाओ, इलेक्शन कमीशन ने मना कर दिया। उसके बाद हमने इंक्वायरी शुरू की। कर्नाटका में एक लोकसभा क्षेत्र में, एक विधानसभा क्षेत्र में हमने इंक्वायरी शुरू की, सारे के सारे रिकॉर्ड निकाले और एक रिकॉर्ड को दूसरे रिकॉर्ड से कंपेयर किया। भाईयो और बहनो, पता लगा कि एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए और इन वोटों के कारण लोकसभा की सीट कर्नाटका में बीजेपी जीती।

हमने ये प्रेस वार्ता में कहा। इलेक्शन कमीशन से मुझसे एफिडेविट मांगा… और किसी से एफिडेविट नहीं मांगा। कुछ दिन पहले बीजेपी के लोग प्रेस वार्ता करते हैं, उनसे कोई एफिडेविट नहीं मांगा, मुझसे एफिडेविट मांगा। कहते हैं कि आप एफिडेविट दो कि आपने जो डेटा रखा है, वो सही है। उन्हीं का डेटा है, उन्हीं के आंकड़े हैं, मुझसे एफिडेविट मांग रहे हैं। हमने उनसे सीसीटीवी, जो वीडियोग्राफी है, वो मांगी, मना कर दी।

भाईयो और बहनो, मैं आपको इस स्टेज से कह रहा हूं कि पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश ये है कि बिहार में एसआईआर करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें और मैं और हम सभी इस स्टेज से आपको कहने आए हैं कि हम इन्हें ये चुनाव चोरी करने नहीं देंगे और बिहार की जनता चोरी नहीं करने देगी। क्यों- क्योंकि गरीबों के पास, कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट है और हम वोट चोरी नहीं करने देंगे और जो इलेक्शन कमीशन कर रहा है, पूरे देश को मालूम है। अब ये बात छुपी नहीं है। पहले देश को मालूम नहीं था कि कैसे चोरी की जाती है। हमने प्रेस वार्ता में साफ दिखा दिया, चोरी इलेक्शन कमीशन कैसे कर रहा है और अब हम ये चोरी नहीं करने देंगे और जहाँ भी ये चोरी हो रही है, चाहे बिहार में, चाहे महाराष्ट्र में, चाहे असम में, चाहे बंगाल में, हम इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाने का काम करने जा रहे हैं।

भाईयो और बहनो, नरेंद्र मोदी जी और एनडीए अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आप वोट डालते हो, आपका वोट चोरी किया जाता है और फिर आपका पूरा का पूरा धन पांच-छह अरबपतियों को दिया जाता है। हमने पार्लियामेंट में कहा कि हमें जाति जनगणना चाहिए और 50 प्रतिशत रिजर्वेशन की जो दीवार है, उसे तोड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री के सामने मैंने कहा। मगर बीजेपी… नरेंद्र मोदी ने दबाव में आकर जाति जनगणना कह दिया कि करेंगे, मगर मैं जानता हूं कि वो सच्ची जाति जनगणना नहीं करने वाले हैं। वो 50 प्रतिशत की जो दीवार है, उसे नहीं तोड़ने वाले हैं और पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन जाति जनगणना करवाएगी, 50 प्रतिशत की दीवार हम तोड़ेंगे और जो वोट चोरी ये कर रहे हैं, आप देखना हम वोट चोरी रुकवाएंगे और एसआईआर की जो सच्चाई है, जो बिहार की गरीब जनता से वोट चोरी की जा रही है, हम पूरे देश को दिखाने जा रहे हैं।

आप सबका बहुत धन्यवाद।

लालू जी आप आए, आपको डॉक्टर ने कहा कि नहीं आना चाहिए, मगर आपने कष्ट किया, आप आए। आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!