District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया

अररिया,15अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री अररिया, नीतीश मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।समारोह में प्रभारी मंत्री ने देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए बिहार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुफ्त बिजली, खाद्यान्न योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, मेडिकल कॉलेज, सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी जैसी योजनाओं से जनजीवन में व्यापक सुधार हुआ है। साथ ही आने वाले वर्षों में 1 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है और सभी जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं।इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, कला-संस्कृति और खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों, संस्थाओं और खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले प्रमुख नाम:

  • भामाशाह सम्मान (व्यवसायी): मेसर्स जेएम मोटर्स, मेसर्स आरके ऑटो, मेसर्स गणेश सप्लायर्स
  • शिक्षा: नूपुर चक्रवर्ती, पूजा कुमारी, रंजीत शर्मा
  • कला-संस्कृति: विष्णु कुमार (शास्त्रीय नृत्य)
  • खेलकूद: विकास कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, राही कुमार
  • स्वास्थ्य: अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज, लायंस नेत्रालय फारबिसगंज
  • परिवहन: मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद नजर आलम
  • पुलिस: उमेश माझी, महेंद्र ततमा, मृगेंद्र मणि सिंह (पत्रकार)

परेड में जिला पुलिस बल, प्रशिक्षणरत पुलिस बल और स्काउट-गाइड बालिका दल ने आकर्षक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार सहित जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!