District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

अररिया,14अगस्त(के.स.)। अब्दुल कैय्युम,
जिला प्रशासन, अररिया ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियां पूरी कर ली हैं। 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में मुख्य समारोह आयोजित होगा, जहां बिहार सरकार के उद्योग मंत्री एवं अररिया के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद समाहरणालय, पुलिस केंद्र और अन्य सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन होगा।जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में परमान सभागार में हुई बैठक में बताया गया कि समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मुख्य समारोह में बिहार सैन्य पुलिस, जिला सशस्त्र बल, जिला साधारण बल, गृह रक्षा वाहिनी और एनसीसी का संयुक्त परेड होगा।

मुख्य कार्यक्रम के उपरांत जिलेभर में क्रमवार झंडोत्तोलन, माल्यार्पण, क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक नेताजी सुभाष स्टेडियम में प्रशासन/मीडिया एकादश बनाम बैंक एकादश के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट मैच खेला जाएगा, जबकि शाम 5:00 बजे टाउन हॉल में राष्ट्रभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया और फेसबुक पर किया जाएगा, ताकि लोग अपने घरों से कार्यक्रम देख सकें। बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!