प्रमुख खबरें

तीन दिवसीय हर् भोला हर् शिवा संकीर्तन सम्पन्न

दिलीप बिश्वास पलासी/अररिया:-सावन महिना के पावन अवसर पर शिवमंदिर बलवाड़ी में 48 घंटे का हर् भोला हर् शिवा अष्टयाम सह संकीर्तन का सम्पन्न हो  गया। समापन के मौके पर पूर्व आपदा मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने भी शिरकत की। इस हर् भोला हर् शिवा अष्टयाम को सुनने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। संकीर्तन को सफल बनाने में आठ नामचीन मंडलियों ने भाग लिया,यह जानकारी देते हुए शिव मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि अष्टयाम से पूर्व पंडित श्री कांत चौधरी की अगुवाई में 11 आचार्य व पंडितो की मंडली ने महादेव पूजा की।  इस क्रम में पंडितो द्वारा ढ़ाई लाख मंत्रोच्चारण का जाप  किया गया। इस के बाद रुद्र अभिषेक का भी आयोजन किया गया। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि यह आयोजन शिव मंदिर कमेटी के सौजन्य से आयोजित की जा रही हैं। अष्टयाम को लेकर आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। अष्टयाम को सुनने के लिये श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी है।इस अवसर पर मंदिर कमिटी के काशीनाथ बिश्वास,हरि प्रसाद यादव,अमोद झा,पंचानंद यादव, संजय यादव,नरेश यादव मायानंद यादव आदि सक्रिय दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!