किशनगंज : ओवरलोड वाहनों का तांडव: बादशाह कोड और मेजर कोड का साम्राज्य?

किशनगंज,13अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का तांडव कोई नई बात नहीं है। ओवरलोड वाहनों के कारण न केवल सरकारी राजस्व को करोड़ों का नुकसान हो रहा है, बल्कि NH 327E जैसी महत्वपूर्ण सड़क भी जर्जर हो रही है। सड़कों पर इन भारी-भरकम वाहनों का चलना दुर्घटनाओं को भी निमंत्रण दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ओवरलोड वाहनों को पास करवाने के पीछे एक सुनियोजित सिंडिकेट काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि इस एंट्री माफिया को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है, जिसके चलते इनका वर्चस्व इतना मजबूत हो गया है कि अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। सूत्रों के हवाले से यह बात भी सामने आई है कि इस इलाके में बादशाह कोड और मेजर कोड जैसे नाम से एक समानांतर साम्राज्य चलता है, जो जगजाहिर है।सबसे बड़ा सवाल यह है कि बादशाह कोड, मेजर कोड, समिति एंड कंपनी पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? आखिर कौन से अधिकारी इन्हें संरक्षण दे रहे हैं? इस सवाल का जवाब तलाशना बेहद जरूरी है ताकि सरकारी राजस्व की हानि को रोका जा सके और सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके।
यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर प्रशासन और सरकार को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।