प्रमुख खबरें

पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘‘मशाल’’ खेल प्रतियोगिता के बालक अंडर-16 आयु वर्ग के फुटवाॅल के फाइनल मुकावले में बिहटा प्रखण्ड ने विशाल के पाँच गोल तथा अभिजित के चार गोलों की बदौलत मसौढ़ी प्रखण्ड को 9-4, गाॅल के अंतर से हराकर खिताब जीता।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद। मसौढ़ी प्रखण्ड की ओर से मंजित ने तीन तथा मिथलेश ने एक गोल किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकावले में मसौढी़ प्रखण्ड ने एकतरफा मुकावले में दानापुर को 5-0, से तथा बिहटा प्रखण्ड ने धनरूआ प्रखण्ड को 3-1, से हराया।

खेल विभाग, शिक्षा विभाग, तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग, में आयोजित चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता के दुसरे दिन बालक अंडर-16 आयु वर्ग के वाॅलीवाॅल के फाइनल मुकावले में फतुहाॅ प्रखण्ड ने बख्तियारपुर प्रखण्ड को रोमाचंक मुकावले में 26-20, 12-25, 25-19, से हराकर खिताब जीता। इससे पूर्व हुए सेमीफाइनल मुकावले में फतुहाॅ प्रखण्ड ने पालीगंज प्रखण्ड को 25-16, 25-22, तथा बख्तियारपुर प्रखण्ड ने मोकामा प्रखण्ड को 23-25, 25-17, 25-18, से हराया।
कबड्डी़ में बाढ़ प्रखण्ड ने अपना दबदबा कायम करते हुए बालक एवं बालिका वर्ग में जीत दर्ज कर दौहरा खिताब जीता। बालक अंडर-16 के फाइनल मुकावले में बाढ़ प्रखण्ड ने दुल्हिन बाजार प्रखण्ड को एकतरफा मुकावले में 39-11, अंको से हराया। वही बालिका वर्ग में भी बाढ़ प्रखण्ड ने बिहटा प्रखण्ड को एकतरफा 32-08, अंको से हराकर खिताब जीता। इससे पूर्व हुए बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकावले में दुल्हिन बाजार प्रखण्ड ने फतुहाॅ प्रखण्ड को 38-18, तथा बाढ़ प्रखण्ड ने पटना सदर प्रखण्ड को 34-25, अंको से हराया। वही बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकावले में बाढ़ प्रखण्ड ने मोकामा प्रखण्ड को 42-40, तथा बिहटा प्रखण्ड ने दानापुर प्रखण्ड को 29-28, अंको हराया।

विभिन्न खेलों के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने ट्रौफी मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुस्कृत किया।श्री ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने बताया कि बुधवार से इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत बालक एवं बालिका के अंडर-14 आयु वर्ग के एथलेटिक्स (60 मी0 दौड,़ 600 मी0 दौड, लम्बी कूद, क्रिकेट बाॅल थ्रो) साईक्लििंग (5 किमी, 3 किमी)़, कबड्डी़ तथा फुटवाॅल के मुकावले प्रारभ होगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!