किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज में अवैध खनन पर प्रहार, 3 ट्रक बालू जब्त
खनन माफियाओं पर प्रशासन का वार, FIR दर्ज, ट्रक जब्त

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी कर पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से अवैध बालू से लदे तीन ट्रक जब्त किए गए।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में अभियान और तेज किया जाएगा।प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की तैयारी जारी है ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।