District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु मंगुरा पंचायत में विशेष बैठक, सुरक्षित मातृत्व के लिए सामूहिक संकल्प

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गृह प्रसव से होने वाले खतरों और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को मंगुरा पंचायत में एक विशेष पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में पंचायत मुखिया नाहिदा बेगम, बीएचएम किशोर जी, बीसीएम अख्तरी आलम, वार्ड सदस्य, जीविका समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय शिक्षक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पिरामल संस्था से सनत जी, अतुल जी और परवीन जी ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ और बीपीआरओ भी उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब पंचायत में कोई भी प्रसव घर पर नहीं कराया जाएगा। हर गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में सामूहिक सहयोग किया जाएगा। इसके साथ ही VHSND सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने, परिवार नियोजन, मलेरिया, फाइलेरिया, डायरिया जैसे रोगों की रोकथाम, स्वच्छता सुधार और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि संस्थागत प्रसव से प्रसूता और नवजात की सुरक्षा सुनिश्चित होती है तथा आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सीय सहायता मिलती है। उन्होंने लक्ष्य रखा कि जिले में 100 प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके लिए सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है।

जिलाधिकारी विशाल राज ने बैठक की सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच ही मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम कर सकती है। उन्होंने संकल्पों को धरातल पर उतारने की अपील की और प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक के अंत में पीरामल स्वास्थ्य के अश्वनी पटेल ने बताया कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संस्थागत प्रसव को अपनाने और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया, ताकि मंगुरा पंचायत सुरक्षित मातृत्व और स्वस्थ समुदाय का आदर्श बन सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!