District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार, 2.41 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा शून्य बिजली बिल

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राज्य सरकार की “मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” (MVUSY) के तहत अब 125 यूनिट तक की मासिक बिजली खपत का बिल पूरी तरह निःशुल्क कर दिया गया है। इसका लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 में मिलने वाले बिजली बिल से मिलेगा।योजना के विस्तार के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट लगभग 16 लाख लोगों ने देखा। ऊर्जा विभाग द्वारा इस अवसर पर योजना की जानकारी देने वाली लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।किशनगंज में मुख्य कार्यक्रम सम्राट अशोक भवन में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। डीएम ने पांच उपभोक्ताओं को शून्य राशि वाला बिजली बिल सौंपकर योजना का लाभ प्रदान किया। जिले के 69 स्थानों पर कार्यक्रम हुए, जहां बड़ी संख्या में आमजन व लाभार्थी उपस्थित रहे।जिले में दो विद्युत आपूर्ति प्रमंडलों—किशनगंज एवं बहादुरगंज—अंतर्गत कुल 3,13,960 घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें से 2,41,818 को अगस्त माह में शून्य बिजली बिल मिलेगा। किशनगंज प्रमंडल में 73,418 और बहादुरगंज प्रमंडल में 1,68,400 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में बिजली विभाग के कर्मियों एवं जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!