किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस को लेकर किशनगंज पुलिस अलर्ट, एसपी ने थानाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश

किशनगंज,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
स्वतंत्रता दिवस को लेकर किशनगंज पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश जारी किए हैं। सोमवार की शाम आयोजित क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों और सर्किल निरीक्षकों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा।

एसपी ने निर्देश दिया कि सभी चेक पोस्टों पर प्रतिदिन वाहन जांच हो, गश्ती बढ़ाई जाए और आवासीय होटलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सभी थानों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा और उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए।

बैठक के दौरान थानावार कांडों की समीक्षा की गई। अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया और लंबित मामलों में तेजी लाने का आदेश दिया गया। एसपी ने स्पष्ट कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने में कोई कोताही न बरती जाए, वारंट, इश्तहार और कुर्की की कार्रवाई तेज की जाए, तथा न्यायालय संबंधी मामलों को गंभीरता से लिया जाए।

इस मौके पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, गर्वनडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!