किशनगंज : मोटरसाइकिल लूटकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद को प्रशस्ति पत्र

किशनगंज,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक 10 अप्रैल 2021 को किशनगंज थाना क्षेत्र के ढेकसरा चाय बागान में हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना में शहीद स्व. पु.नि. अश्विनी कुमार के मामले से संबंधित किशनगंज थाना कांड संख्या 167/21 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई में शामिल 15 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था।
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी थे। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यातायात थानाध्यक्ष पुअनि धन प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशनगंज जिला के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से फरार अभियुक्त मो. याकुब पांतापाडा, ग्वालपोखर, जिला-उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया।
यातायात थानाध्यक्ष के रूप में धन प्रसाद ने मोहर्रम, विशेष आयोजनों और आपातकालीन परिस्थितियों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी सराहनीय भूमिका निभाई। भीड़भाड़ और दबाव के बावजूद उन्होंने कुशल प्रबंधन, अनुशासन और दूरदृष्टि के साथ यातायात संचालन को प्रभावी रूप से संचालित किया।
उनके इन सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।