किशनगंज में ओवरलोड वाहनों का तांडव, परिवहन नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद भी नही हो रही कार्रवाई, कौन है जिम्मेवार?

किशनगंज,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले में ओवरलोड वाहनों का परिचालन एक गंभीर समस्या बन गया है। NH 327E, NH 27 सहित ठाकुरगंज, लोहागढ़ा, बहादुरगंज, हलीम चौक और पौआखाली जैसे प्रमुख रूटों पर दिनदहाड़े इन वाहनों का संचालन हो रहा है। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा है बल्कि सड़कों की हालत भी तेजी से बिगड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के कारण ब्रेक फेल जैसी घटनाएं आम हैं, जो बड़े हादसों को न्योता देती हैं। वहीं, सरकारी राजस्व को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि इसके पीछे जिले के बड़े ‘इंट्री माफिया’ का हाथ है, जो अपने गुर्गों के जरिए वाहनों को पास करवाने का काम करते हैं।
परिवहन विभाग की कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। दिन के उजाले में ही परिवहन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सवाल उठ रहा है कि—
- इंट्री माफियाओं पर कार्रवाई कब होगी?
- सरकारी राजस्व की क्षति के जिम्मेदार कब पकड़े जाएंगे?
- विभाग की कार्रवाई बेअसर क्यों है?
स्थानीय जनमानस का मानना है कि इस पूरे मामले का खुलासा अब केवल उच्च स्तरीय जांच से ही संभव है।