किशनगंज : मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

किशनगंज,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ाँ स्टेडियम में जारी चार दिवसीय जिला स्तरीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। बिहार राज्य खेल विभाग, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को जिलाधिकारी विशाल राज ने किया था।सोमवार को बिहार गीत के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। स्वागत भाषण उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छुपी खेल प्रतिभा को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करना है।
दूसरे दिन अंडर-14 और अंडर-16 बालक/बालिका वर्ग में फुटबॉल, कबड्डी, बॉल थ्रो और लांग जम्प के मुकाबले खेले गए।
- कबड्डी (अंडर-14 बालिका): प्रथम – किशनगंज ब्लॉक, उपविजेता – कोचाधामन।
- बॉल थ्रो (अंडर-14 बालिका): प्रथम – नैन्सी बेगम (टेढ़ागाछ), द्वितीय – मम्पी बेगम (दिघलबैंक), तृतीय – तौसीफ़ा बेगम (किशनगंज)।
- बॉल थ्रो (अंडर-14 बालक): प्रथम – नारायण कुमार (दिघलबैंक), द्वितीय – दुर्गा मुर्मू (ठाकुरगंज), तृतीय – याजदानी (किशनगंज), चतुर्थ – प्रिंस कुमार (टेढ़ागाछ)।
- बॉल थ्रो (अंडर-16 बालिका): प्रथम – निर्मल कुमारी (दिघलबैंक), द्वितीय – नेहा कुमारी (ठाकुरगंज), तृतीय – नाज़नी बेगम (टेढ़ागाछ)।
- बॉल थ्रो (अंडर-16 बालक): प्रथम – आदित्य साह (ठाकुरगंज), द्वितीय – अजय कुमार गणेश (दिघलबैंक), तृतीय – कर्ण कुमार सिंह (टेढ़ागाछ), चतुर्थ – अतिज्ञा कुमार (बहादुरगंज)।
- फुटबॉल (अंडर-14 बालक): विजेता – ठाकुरगंज, उपविजेता – दिघलबैंक।
खिलाड़ियों के लिए मैदान में शुद्ध पेयजल, ग्लूकोज़, चिकित्सक और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी। आवासीय खिलाड़ियों के लिए भोजन, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेताओं और उपविजेताओं को जिला पदाधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कई शारीरिक शिक्षक, सहायक शिक्षक और टीम प्रभारी मौजूद रहे।