अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अपराधियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

लखीसराय बिहार के लखीसराय जिले का जैतपुर दियारा रविवार अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा।दिनांक-18.02.2018 को अपराधी जुटे थे।पुलिस को इसकी सूचना मिल गई थी।कई घंटों तक पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस ऑपरेशन के लिए एएसपी अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम को  दिनांक-18.02.2018 देर रात जैतपुर दियारा भेजा था।पुलिस के जवान अपराधियों के ठिकाने के करीब पहुंचे तभी कुत्ता भौंकने लगा।कुत्ते की आवाज सुन अपराधी अलर्ट हो गए।उसी समय एएसपी ने अपराधियों के ठिकाने पर गोली चलाई।इसके जवाब में अपराधियों ने भी पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।दोनों तरह से हुई फायरिंग के बीच अंधेरे का फायदा उठा

कर बहुत से अपराधी भागने में सफल रहे।कुंदन सिंह नाम के एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है।वह बेगूसराय जिले का रहने वाला है।मौके से पुलिस को कट्टा,एके 47 राइफल की गोली, कार्बाइन और अन्य हथियार मिले हैं।पुलिस की गोली कई अपराधियों को लगी है।दियारा में पुलिस की दो टीम उन अपराधियों को खोज रही है।ये अपराधी दियारा में हत्या की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।

इन लोगों का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी से भी है।दो मोबाइल और एक डायरी वहां से मिला है।पुलिस इसकी जांच कर रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!