भारत-नेपाल सीमा पर SSB की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मॉर्फिन बरामद

किशनगंज,09अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नक्सलबाड़ी (प. बंगाल)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी के बेंगाइजो क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में मॉर्फिन बरामद की है। कार्रवाई एक छोटे वाहन पार्ट्स की दुकान में की गई, जहां मादक पदार्थों का अवैध कारोबार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश कुमार साहानी, निवासी मध्य कोटियाजोत, नक्सलबाड़ी के रूप में हुई है। SSB ने आरोपी को नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, शाम को गुप्त सूचना के आधार पर SSB के जवानों ने इलाके में जाल बिछाया। इस दौरान संदिग्ध युवक को मादक पदार्थों की डील के लिए निकलते ही दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 214 ग्राम मॉर्फिन बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
शनिवार को आरोपी को सिलिगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है।