“हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत किशनगंज में होंगे सांस्कृतिक व प्रतियोगिता कार्यक्रम
किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम 2025 के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम सम्राट अशोक भवन, खगड़ा किशनगंज में होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता और तिरंगा राखी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इन आयोजनों का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना, प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा जनमानस को राष्ट्र के प्रति एकजुट करना है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन 11 अगस्त को आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज (स्वस्तिक कॉलोनी, डुमरियाभट्टा) में होगा। वहीं, तिरंगा रंगोली और तिरंगा राखी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं।
जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करें।