किशनगंज : प्लेस ऑफ सेफ्टी में टाइपिंग प्रशिक्षण कक्षा का शुभारंभ

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जुलजुली स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में आवासित किशोरों के कौशल विकास के लिए गुरुवार को टाइपिंग प्रशिक्षण कक्षा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने फीता काटकर किया।
यह प्रशिक्षण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग सीखने तथा टाइपिंग गति बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा। संस्थान में आवासित किशोरों को सभी आवश्यक प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसका उद्देश्य उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना, आर्थिक रूप से सक्षम बनाना और समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
कार्यक्रम के दौरान सभी किशोरों में खासा उत्साह देखने को मिला। सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने कहा कि यह पहल विधि विवादित किशोरों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा, विकास कुमार और अन्य कर्मी भी मौजूद थे।