
किशनगंज,07अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में बुधवार देर शाम देह व्यापार के विरुद्ध की गई पुलिस कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। विशेष सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस की टीम ने क्षेत्र में छापेमारी कर देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियों का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच महिलाओं और एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया। वहीं, दो पुरुषों को हिरासत में लिया गया है, जो ग्राहक के रूप में वहां पहुंचे थे। सभी आरोपी विभिन्न जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने दो पुरुष और तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि इन लोगों द्वारा दूसरे जिलों से युवतियों और नाबालिगों को बहला-फुसलाकर लाया जाता था और जबरन देह व्यापार कराया जाता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि एक युवती को डेढ़ वर्ष पूर्व पटना से बहला-फुसलाकर किशनगंज लाया गया था और जबरन वेश्यावृत्ति में धकेला गया। पुलिस को संदेह है कि इस रैकेट से कई अन्य लड़कियां भी पीड़ित हो सकती हैं।
फिलहाल पुलिस गहराई से मामले की जांच में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे की संभावना जताई जा रही है। कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा है।