किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : खगड़ा मेला बंदोबस्ती में अनियमितता का आरोप, जांच की मांग
डाक की तिथि की जानकारी आम लोगों को नहीं दी गई, और अखबार में प्रकाशन के दिन संबंधित अखबारों की सभी प्रतियां एक व्यक्ति ने खरीद लीं, जिससे अन्य प्रतिभागियों को जानकारी नहीं मिल पाई

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खगड़ा मेला बंदोबस्ती को लेकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासी असरफ अली उर्फ गुड्डू ने जिलाधिकारी विशाल राज को आवेदन देकर जांच की मांग की है।
आवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया कि मेले की डाक प्रक्रिया न्यायसंगत तरीके से नहीं हुई। डाक की तिथि की जानकारी आम लोगों को नहीं दी गई, और अखबार में प्रकाशन के दिन संबंधित अखबारों की सभी प्रतियां एक व्यक्ति ने खरीद लीं, जिससे अन्य प्रतिभागियों को जानकारी नहीं मिल पाई।
आरोप है कि साजिशन डाककर्ता ने बिना प्रतिस्पर्धा के, 25% से अधिक राशि जमा कर मेले की बंदोबस्ती अपने नाम कर ली, जिससे बिहार सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ।
शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।